18 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन के दौरान एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल करते हुए 1020 से अधिक आयुर्वेद चिकित्सकों ने भ्रूण हत्या न करने की शपथ ली। यह संकल्प न केवल चिकित्सा जगत में नैतिकता का सशक्त संदेश देता है, बल्कि समाज में कन्या भ्रूण रक्षा को बढ़ावा देने की एक प्रेरक पहल भी है। सम्मेलन के दौरान अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों को विभिन्न अवार्डों से सम्मानित किया गया। विशेष सम्मान के तहत वैद्य ताराचंद को प्रतिष्ठित आयुर्वेद भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी लिखित पुस्तक आज भी हजारों आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा अध्ययन की जाती है और आयुर्वेद के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक मानी जाती है। इसके अलावा चार डॉक्टरों को लम्बे समय से आयुर्वेद सेवाएं देने पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनमें हिसार आयुर्वेद सम्मेलन के संरक्षक व हिसार निवासी डॉ. राजकुमार दिनोदिया, डॉ. के. सी. शर्मा, डॉ. के.के. मोहन, डॉ. ओ.पी. वशिष्ठ शामिल रहे। इन सम्मानित हस्तियों ने वर्षों तक आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रचार, उन्नयन और शोध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह जानकारी देते हुए आयुर्वेद सम्मेलन के जिला महासचिव डॉ. घनश्याम पचार ने बताया कि इस अवसर पर जिले एवं प्रदेश के कई प्रतिष्ठित चिकित्सक उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रुप से जिला सचिव डॉ. गौरव मुंजाल, मीडिया प्रमुख डॉ. रोबिन मदान, डॉ. विजय यादव, हांसी, डॉ. विपिन आर्य, डॉ. ताराचंद, डॉ. सरिता पचार, डॉ. सविता, डॉ. आशा, डॉ. मोनिका बांगा, डॉ. बनवारी (उपाध्यक्ष), डॉ. राजेश सिंगला (उपाध्यक्ष), डॉ. मोनिका अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय सहयोग दिया तथा समाज में आयुर्वेद एवं सामाजिक जागरुकता दोनों को साथ लेकर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई।

