24 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-जिला बार एसोसिएशन हिसार द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण करने वाले माननीय न्यायमूर्ति सूर्यकांत के सम्मान में सोमवार को बार परिसर में भव्य आयोजन किया गया। गौरतलब है कि माननीय न्यायमूर्ति सूर्यकांत हिसार बार के पूर्व सदस्य रहे हैं जिसके चलते यह दिन बार एसोसिएशन के लिए गर्व और उत्साह से भरपूर रहा। दिन का शुभारंभ सुबह 9:30 बजे बार परिसर स्थित लिटिगेंट हॉल के निकट हवन यज्ञ से हुआ। बार सदस्यों ने माननीय न्यायमूर्ति सूर्यकांत के उत्तम स्वास्थ्य, सुखद दीर्घायु और सफल कार्यकाल की कामना करते हुए हवन में आहुतियाँ अर्पित कीं। कार्यक्रम में वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं सहित न्यायिक अधिकारीयों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। इसके बाद सुबह 10 बजे बार रूम में माननीय न्यायमूर्ति सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया।
जैसे ही राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई बार रूम तालियों व ढोल नगाड़ों से गूंज उठा और इस खुशी में न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्तागण झूमने लगे। सदस्यों ने इसे हिसार बार का ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि यह दिन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है। इसी क्रम में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक परिसर में विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिविर में रक्तदान, आँखों की जांच, दांतों की जांच, सफेद मोतिया बिंद के रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन हेतु चयन, तथा यथासंभव निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया जिसमें बार सदस्यों व आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पूरे कार्यक्रम के सुंदर आयोजन के लिए बार के प्रधान संदीप बूरा व समीर भाटिया सहित उनकी पूरी टीम ने सारे इंतजाम किए जिसके लिए वो धन्यवाद के पत्र रहे।अधिवक्ता लाल बहादुर ने चीफ जस्टिस सूर्यकांत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एक घटना का जिक्र किया और बताया कि जब 2021 में बार का चुनाव था जिसमें मैं चुनाव अधिकारी था तब अचानक जस्टिस सूर्यकांत का हिसार बार में आना हुआ तो मैंने सीसीएसएचएयू में जाकर उनसे निवेदन किया था कि आप इसी समारोह में नई कार्यकारिणी को भी शपथ दिलाने की कृप्या करें जिस पर उन्होंने मेरे निवेदन को मानते हुए कहा कि आप शपथ दिलाना मैं शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनूंगा जो उनकी उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ जो वो ये एक ऐतिहासिक घटना थी और उसी समय घोषणा की गई थी कि जिस दिन आप मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण करेंगे उसी दिन हिसार बार में दिवाली की तरह खुशियां मनाई जाएगी जो आज ऐसा ही हुआ।अधिवक्ता सुभाष गोदारा ने बताया कि जस्टिस सूर्यकांत का सौम्य स्वभाव उनका हिसार से लगाव, उनकी शराफत उनकी गरीबों के प्रति सोच ही उन्हें इस पद पर लेकर गई है गोदारा ने कहा कि माननीय न्यायमूर्ति सूर्यकांत की उपलब्धि न केवल हिसार बार बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।


