19 NOV 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-सेंट फ्रांसिस जेवियर्स स्कूल की डांस टीम ने इंटर-स्कूल डांस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सिरसा में हुई इस प्रतियोगिता में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सेंट फ्रांसिस जेवियर्स स्कूल की टीम ने अपनी लय, सृजनात्मकता, अभिव्यक्ति और मंच-संयोजन से दर्शकों और निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रस्तुत समूह नृत्य में विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति की विविधता और ऊर्जा को सुंदर रूप से अभिव्यक्त किया। उनकी प्रस्तुति को दर्शकों से भरपूर तालियों की प्राप्ति हुई। नृत्य प्रशिक्षक एवं मार्गदर्शकों ने बच्चों को प्रतियोगिता के लिए विशेष रुप से तैयारी कराई थी, जिसका उत्कृष्ट परिणाम विद्यालय को मिला।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने न केवल विद्यालय का मान बढ़ाया है बल्कि यह सिद्ध किया है कि समर्पण और निरंतर अभ्यास से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
